जमशेदपुरः प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विधिवत् उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां पर लगे स्टाल का निरीक्षण भी किया, साथ ही पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Highlights
चयनित लाभार्थी को मिलेगा 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने कहा कि भारत सरकार छोटे और पारंपरिक विधाओं में कार्य करने वाले ऐसे 18 कारीगरों और शिल्पकारों को सम्मिलित किया है। जिसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलेगा। इनमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थी को 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण और 500 प्रतिदिन कि दर से स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत टूल किट हेतु 15 हजार ई वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे।
पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी होगा उपलब्ध
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में डिजिटल पेमेंट छोटे-छोटे दुकानों और स्टालों में हमें देखने को मिल रहा है। यह बेहद खुशी की बात है और जो भी कार्य अब होगा, सब डिजिटल के माध्यम से ही उसका लेनदेन होगा और उसमें भी सरकार लाभ देगी। उन्होंने कहा कि कारीगरों को प्रथम चरण में एक लाख का ऋण तथा द्वितीय चरण में 2 लाख का कोलेटरल फ्री ऋण 5% ब्याज के दर से दी जाएगी। साथ ही पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।
रिपोर्टः लाला जबीन