भोजपुर : आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिल के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाजार करने जा रहे सैप जवान को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार, मृतक मधुबनी जिले के फूलपरास थाना क्षेत्र के बेल मोहन गांव निवासी अस्सी लाल पासवान का 42 वर्षीय पुत्र देवेंद्र पासवान है। वह दो वर्ष पहले सैप 18 बक्सर में आया था। वह हवलदार संख्या-27 के पद पर कार्यरत है। वह वर्तमान में उदवंतनगर थाना मे सैप हवलदार के पद पर कार्यरत था। फिलवक्त कसाप गांव स्थित पंचायत भवन में यूनिट के साथ रहता था।

घटनास्थल पर पहुंचे SP सहित कई बड़े अधिकारी
उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी श्री राज, सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तत्काल घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक अग्रतर कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम वह कसाप पंचायत भवन से बाजार करने के लिए कसाप बाजार आ रहा था। उसी दौरान कसाप गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया।
यह भी पढ़े : दरवाजे पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या…
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights

