UP Encounter : मारे गए बदमाश अनुज के पिता बोले – पूरी हुई अखिलेश यादव की मुराद

यूपी के उन्नाव में इसी स्थान पर हुआ था एनकाउंटर

डिजीटल डेस्क :  UP Encounterमारे गए बदमाश अनुज के पिता बोले – पूरी हुई अखिलेश यादव की मुराद । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ज्वेलर्स की दुकान में डकैती में शामिल रहे अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ की टीम ने सोमवार तड़के करीब 4 बजे मुठभेड़ में मार गिराया। उसके बाद फिर से सियासत नए अंदाज में तेज हुई है।

इस एनकाउंटर के बाद लोगों के निशाने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हैं। इस बीच मारे गए बदमाश के पिता के अहम बयान सामने आया है। मृत बदमाश के पिता ने इस एनकाउंटर का ठीकरा सपा मुखिया पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के एनकाउंटर से सपा मुखिया अखिलेश यादव की मुराद पूरी हो गई।

बोले धर्मराज – चलो अखिलेश यादव जी की इच्छा पूरी हो गई

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला के जनापुर गांव में मृत बदमाश अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने रुंधे गले से कहा, ‘विपक्ष ने कहा था केवल जाती विशेष का एनकाउंटर सरकार करवा रही है। आज देख लीजिए, ठाकुरों का भी एनकाउंटर हो गया है।

जिनके ऊपर 35 से 40 केस है, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा है। जिनके ऊपर 2 से 4 केस है उनका एनकाउंटर हो रहा है। सरकार की मर्जी है चाहे जो करे।

चलो अखिलेश यादव जी की इच्छा पूरी हो गई। कम से कम ठाकुरों का एनकाउंटर करके उनकी इच्छा की पूर्ति तो हो गई।

जिनसे ऊपर 35-40 केस हैं उसका एनकाउंटर नहीं हो रहा है और जिस पर 1-2 केस हैं, उसका एनकाउंटर कर दिया जा रहा है।

मेरे बेटे के खिलाफ सूरत में कोई मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय मेरा बेटा घर आया था। उसके बाद से किसी परिजन ने अनुज को देखा तक नहीं। अब अखिलेश यादव की दिली तमन्ना थी कि ठाकुर का एनकाउंटर हो, अब उनकी भी मुरादें पूरी हो गई। आखिरकार किसी ठाकुर का भी एनकाउंटर हो ही गया।

एनकाउंटर में मारे गए अनुज के पिता धर्मराज में मीडिया से मुखातिब हुए।
एनकाउंटर में मारे गए अनुज के पिता धर्मराज में मीडिया से मुखातिब हुए।

सुल्तानपुर डकैती में शामिल अनुज का एसटीएफ ने उन्नाव में किया एनकाउंटर

एडीजी (एसटीएफ एवं कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि उन्नाव के अचलगंज थाना इलाके में सुल्तानपुर में भारत ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती से जुड़े बदमाशों की एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ हुई।

सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी के साथ लखनऊ की एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव-रायबरेली हाईवे से 500 मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार तड़के करीब 4 बजे हुई। गोली लगने से अनुज प्रताप घायल हो गया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।

घायल अनुज को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह के रूप में हुई है।

जिस स्थान पर एनकाउंटर हुआ उसे सील कर करने के बाद फोरेंसिक टीमों की ओर से जांच शुरू कर दी गई। एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे की मौत हुई है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गई है।

अनुज प्रताप की फाइल  फोटो
अनुज प्रताप की फाइल फोटो

सुल्तानपुर में 28 अगस्त हुई डकैती में अभी भी तीन 1-1 लाख इनामी बदमाशों की तलाश

बता दे किं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के ठठेरी बाजार निवासी सराफा कारोबारी भरत सोनी की दुकान में 28 अगस्त 2024 को दो बाइक सवार पांच नकाबपोश लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना में लूट और डकैती की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

लखनऊ एसटीएफ मामले की जांच कर रही थी। एसटीएफ ने गत 5 सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को मार गिराया था। उसके बाद से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था और समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था।

सुल्तानपुर ज्वैलर्स डकैती कांड में कुल 14 नामजद किए गए थे, जबकि कुछ आरोपी का नाम अभी साफ नहीं हो सका है। इनमें से पुलिस ने नौ आरोपियों को पकड़ कर जेल पहुंचा दिया है।

इस बीच दो बदमाशों मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इसके बावजूद भी 1-1 के इनामी 3 बदमाश अरबाज, फुरकान और अंकित यादव की तलाश जारी है।

Share with family and friends: