UP: बहराइच में हुए नाव हादसे के बाद रविवार 2 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे गांव का हवाई सर्वे किया. सर्वे के बाद ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम एक महीने के अंदर आप सभी गांव वासियों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराएंगे और बसाने का काम भी करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लगभग 3 बजे मोतीपुर डाक बंगला पहुंचे यहां उन्होंने भरथापुर गांव के नाव हादसे के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें चेक प्रदान किया. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह भरथापुर गांव के सभी 118 परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया पूरी कराएंगे. इस विस्थापन की प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ने 21.56 करोड़ का बजट जारी करने का ऐलान कर दिया है.
UP: एक और शव हुआ बरामद
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भरथापुर घाट पर बुधवार को हुए नाव हादसे में लापता आठ लोगों में से एक युवक का शव आज बरामद हुआ है. यह शव घाघरा बैराज के डाउनस्ट्रीम से आधा किलोमीटर दूर बरामद हुआ है. रेस्क्यू कार्य में लगे जवानों में संभावना जताते हुए कहा कि हम बाकी के लाशों को भी जल्द ढूंढ निकालेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, नाव हादसे में 22 लोग नदी में डूबे थे. जिसमें से 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि एक महिला का शव उसी दिन मिला था.
Highlights





























