मोतिहारी : मोतिहारी में अतिक्रमण मुक्त कराने के दरमयान पुलिस और दुकानदारों के बीच जमकर विरोध हुआ। इस दरम्यान जब पुलिस वाले विरोध कर रहे एक दुकानदार को पकड़ कर थाने ले जाने में जुट तो दुकानदार बेहोश भी हो गया। जिसे आनन-फानन में ई-रिक्शा पर लादकर अस्पताल की ओर भेजा गया। बता दें कि मोतीझील किनारे लगभग दो दर्जन दुकानों को हटाने का नोटिस किया गया था। इसी को लेकर जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध शुरू कर दिया।
दुकानदारों का आरोप था कि नगर निगम जो नया जगह एल्टर किया है वो लो लैंड है और वहां ग्राहक जा भी नहीं सकते हैं। इसलिए दूसरा जगह दिया जाए, तब दुकानों को तोड़ा जाए। इसका विरोध जब दुकानदार करने लगे तो फिर पुलिस उन दुकानदारों को जबरदस्ती गिरफ्तार कर थाने में ले जाने के प्रयास में जुट गई। फिर टांगकर जबरन गाड़ी में कोचने लगी। इस दरमयान दुकानदार बोहोश भी हो गया। इसके बावजूद पुलिस जबरदस्ती गाड़ी में कोच रही थी। इस वीडियो में साफ दिख रहा है। हालांकि जब दुकानदार की स्थिति बिगड़ने लगी तो फिर ई-रिक्शा पर लादकर उसे अस्पताल की ओर भेजा गया। हालांकि दुकानदारों के विरोध के बावजूद भी अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया।
यह भी पढ़े : हुंडी कारोबारी से हथियार के बल पर लाखों की लूट
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट