Friday, July 18, 2025

Related Posts

पेट्रोल या पानी? अमरपुर पंप पर हंगामा

[iprd_ads count="2"]

बांका : जरा सोचिए आप पेट्रोल भराने पेट्रोल पंप पर जाएं और वहां मशीन से फ्यूल के साथ पानी निकलने लगे! जी हां, ऐसा ही चौंकाने वाला मामला बिहार के बांका जिले के अमरपुर में सामने आया है। अमरपुर के खेमीचक स्थित आनंद फ्यूल पंप पर पेट्रोल के साथ पानी मिलने की शिकायत ने हड़कंप मचा दिया। पेट्रोल भरवाने के बाद कई ग्राहकों की बाइक और चारपहिया वाहन कुछ ही दूरी पर बंद हो गए और उनमें खराबी आने लगी। जैसे-जैसे पीड़ितों की संख्या बढ़ी लोगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया और पेट्रोल में मिला पानी दिखाया।

पेट्रोल या पानी? अमरपुर पंप पर हंगामा

यह पहली बार नहीं है… इससे पहले भी ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं – ग्राहक

ग्राहकों का आरोप था कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं। पेट्रोल के साथ-साथ पानी दिया जा रहा है। काफी मात्रा में पानी मिला है। पिछली बार भी दर्जनों लोग शिकार हुए थे। कई गाड़ियों को गैराज में ले जाना पड़ा। मिस्त्रियों ने भी साफ कहा कि टंकी में पानी है। इसके बाद मामला खुला और दर्जनों लोग पेट्रोल पंप पहुंच गए।

यह भी देखें :

भारी बारिश के कारण पानी पेट्रोल में चला गया – पंप के मालिक अभय

वहीं पेट्रोल पंप के मालिक अभय कुमार तिवारी का कहना है कि संभवतः भारी बारिश के कारण पानी पेट्रोल में चला गया। मशीनरी में यह डिटेक्ट नहीं हो पाया। सभी प्रभावित वाहनों को पंप पर ही ठीक कराया जा रहा है। कंपनी को शिकायत भेज दी गई है। फिलहाल, जांच के बाद ही साफ होगा कि ये लापरवाही थी या कुछ और। लेकिन सवाल ये है कि क्या इस तरह की घटना के लिए सिर्फ बारिश जिम्मेदार है?

यह भी पढ़े : महिला स्वास्थ्यकर्मियों का फूटा गुस्सा, अमरपुर रेफरल अस्पताल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन…

दीपक कुमार की रिपोर्ट