पटना : कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं अच्छी बात है। वह अपने नेताओं को मजबूत करने के लिए आ रहे हैं, इससे गठबंधन भी मजबूत होगी। इसके साथ ही साथ पलायन को यात्रा पर कहा कि बिहार में इस कदर बेरोजगारी हो गई है कि लोग भूखे मर रहे हैं। सरकार इस पर संज्ञान नहीं ले रही है। वहीं विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा। इसको लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक होगी। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए राहुल गांधी…
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट