लिंक भेजकर करते थे ठगी, अब सलाखों के पीछे…..

लिंक भेजकर करते थे ठगी, अब सलाखों के पीछे.....

Giridih- गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने एक बार फिर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की गिरिडीह के बेंगाबाद एवं सरिया थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं।

2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

इसी सूचना के आधार पर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। जिसके बाद से इस छापेमारी दल ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें-होली में इस तरह से रखें अपने स्कीन का खास ख्याल….. 

गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जुरपनिया का रहने वाला महेन्द्र मंडल, लोकायनयनपुर ग्राम लोकाय का रहने वाला आशिष मंडल शामिल है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल और 5 सिम बरामद किया है।

कॉल करके और लिंक भेजकर करते थे ठगी

गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे पोशन ट्रेकर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के मोबाइल में कॉल कर और CSC का लिंक भेजकर मातृत्व लाभ की राशि दिलवाने का झांसा देकर पैसे की ठगी करते थे। इस संदर्भ में अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें-पान की दुकान में नशे का कारोबार, फिर हुआ……

बता दें कि विगत लगभग 06 महीने में 219 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अबतक कुल 14 लाख 56 हजार 310 रुपए बरामद किया जा चुका है।

Share with family and friends: