औरंगाबाद: औरंगाबाद साइबर थाना की पुलिस ने साइबर जालसाजों के एक ऐसे नेटवर्क को तोड़ दिया है जो भोले-भाले ग्राहकों को 2% ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दाउदनगर से दो साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जहानाबाद जिले के ओधारी थाना क्षेत्र के अरहित दौलतपुर गांव निवासी सुनील और भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर निवासी अभिषेक शामिल हैं।
औरंगाबाद पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार पिछले कुछ महीनों से औरंगाबाद साइबर थाना प्रतिबिम्ब पोर्टल पर साइबर ठगी से जुड़े कुछ चुनिंदा मोबाइल नंबरों की निगरानी और जांच कर रहा था। इसी क्रम में टेक्निकल सर्विलांस के जरिए एक संदिग्ध नंबर का लोकेशन दाउदनगर में मिला, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध नंबर को ट्रैक किया और लोकेशन पर पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वे खुद को टाटा कैपिटल और धानी फाइनेंस का कर्मचारी बताते थे। वे कर्नाटक राज्य के फर्जी मोबाइल नंबर लेकर वहां के लोगों को 2% ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देते थे। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट अपने फर्जी बैंक खाते में जमा करवाते थे। पैसे जमा होने के बाद वे ग्राहकों के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देते थे।
गिरफ्तार ठगों के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 10 /25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- DGP के निर्देश पर पटना पुलिस की कार्रवाई तेज, इनामी कुख्यात को…
औरंगाबाद से धीरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट
Loan Loan Loan Loan
Loan
Highlights




































