भागलपुर : भागलपुर से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर लगातार संकट आ रहे हैं। कभी हो रहा पथराव तो कभी मवेशी से टकराकर हादसा हो जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन मवेशी टकरा गई जिससे अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 110 के स्पीड में चल रही वंदे भारत ट्रेन से मवेशी के टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। 15 मिनट तक ट्रेन को रोका गया और मुआयना किया गया। साथ ही ट्रेन का दुमका में भी मुआयना किया गया।
Highlights
मालदा डिवीजन के DRM ने सुरक्षा बढ़ाने और कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है
आपको बता दें कि शनिवार की शाम ट्रेन से मवेशी के टकराने के बाद पत्थरबाजी कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी। किसकी है ये साजिश और कौन चाह रहा है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। बताया जा रहा है कि आरपीएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। मालदा डिवीजन के डीआरएम ने सुरक्षा बढ़ाने और कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है। भागलपुर से आगे टेकानी हॉल्ट और हाट पुरैनी हॉल्ट के बीच बार-बार हादसा हो रहा है। 15 अप्रैल को भी पत्थरबाजी हुई थी। साथ ही शनिवार की शाम को भी पत्थरबाजी की गई थी। भागलपुर से कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी फायदेमंद साबित हुआ लेकिन असामाजिक तत्वों की इस ट्रेन पर बुरी नजर है। भागलपुर-दुमका रेल खंड पर टेकनी स्टेशन के समीप यह घटना घटित हुई है।
यह भी पढ़े : वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव, कोच का शीशा टूटा
यह भी देखें :
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट