पटना: बांग्लादेश में अस्थिरता बनी हुई है। अस्थिरता की वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा है। बांग्लादेश की स्थिति पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य आर एन सिंह ने बांग्लादेश की स्थिति को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी खराब है कि वहां हिंदू समाज परेशानी में है। बांग्लादेश में इस्कॉन टेंपल को तोड़ दिया गया, हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। हम इसकी निंदा करते हैं, विश्व हिन्दू परिषद उनके लिए सुरक्षा चाहती है।
हम कोशिश कर रहे हैं कि बांग्लादेश में फंसे हिंदुओ को बाहर निकालें। हम सरकार पर भी दबाव बनाएंगे कि बांग्लादेश में फंसे अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा की जाये और उन्हें निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम विश्व हिंदू परिषद पूरी दुनिया से आग्रह करता है कि बांग्लादेश में हिंदू भाइयों को बचाएं। अगर जरूरत पड़े तो रिलीफ मैटेरियल में हम मदद करेंगे। वहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर कहा कि कुल 40 कानूनों पर बातचीत चल रही है। विश्व हिंदू परिषद चाहता है कि वक्फ बोर्ड में हिंदू को शामिल किया जाए।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- JDU का मुस्लिम विरोधी चेहरा आ गया सामने, राजद ने….
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
VHP VHP
VHP