Vice Presidential Election 2025 LIVE उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 LIVE: संसद में मतदान , NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन का पलड़ा भारी, विपक्ष एकजुटता दिखाने की कोशिश में।
Vice Presidential Election 2025 LIVE: रांची: देश के 17वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान है। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा और मतगणना शाम 6 बजे से शुरू होगी। मौजूदा समीकरणों के हिसाब से सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की स्थिति विपक्षी INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी की तुलना में कहीं मजबूत मानी जा रही है।
शिवसेना संसदीय दल के नेता श्रीकांत शिंदे को राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन का अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वहीं विपक्ष ने भी सही मतदान सुनिश्चित कराने के लिए दो दर्जन सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी है। बैलेट पेपर में बी सुदर्शन रेड्डी का नाम पहले स्थान पर है। उनके पोलिंग एजेंट सैयद नासिर हुसैन और शताब्दी राय हैं, जबकि कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल और मणिकम टैगोर मतगणना एजेंट बनाए गए हैं।
Key Highlights
संसद भवन में सुबह 10 बजे से मतदान, शाम 5 बजे तक चलेगा
NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का पलड़ा भारी
विपक्षी INDIA गठबंधन से बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में
BJD, BRS और SAD ने मतदान से दूरी बनाई
जीत के लिए जरूरी मत घटकर 387 हुए
NDA का दावा, 48 “समान दूरी” वाले सांसद करेंगे समर्थन
विपक्ष का दांव, संविधान बचाओ और अंतरात्मा की अपील
Vice Presidential Election 2025 LIVE
बीजू जनता दल (BJD) ने एक बार फिर अपनी “समान दूरी” की नीति याद दिलाते हुए चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। इससे जीत के लिए जरूरी मतों की संख्या 391 से घटकर 387 हो गई है, जिसका सीधा फायदा NDA उम्मीदवार को मिलेगा। भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने भी चुनाव से दूरी बनाने का संकेत दिया है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) पहले ही मतदान से किनारा कर चुका है।
राजग खेमे की कोशिश जीत का अंतर बढ़ाने की है। भाजपा सूत्रों का दावा है कि भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने वाले करीब 48 सांसदों का समर्थन NDA को मिल सकता है। इसके अलावा तीन निर्दलीय सांसदों और छोटे दलों के एक-एक वोट पर भी निगाह है।
दूसरी ओर, विपक्ष का मकसद इस चुनाव के जरिए एकजुटता दिखाना है। INDIA गठबंधन को AIMIM, आजाद समाज पार्टी और चार निर्दलीय सांसदों का समर्थन हासिल हुआ है। विपक्षी रणनीतिकारों को भरोसा है कि “संविधान बचाओ” और “अंतरात्मा की आवाज” का आह्वान कर NDA खेमे में सेंध लगाई जा सकती है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहे इस चुनाव के नतीजे आज शाम तक साफ हो जाएंगे।
Highlights