Ranchi : आज विधानसभा में विशेष सत्र (Vidhansabha Special Session ) के दौरान सदन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम और विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड केंद्रीय एजेंसियों के लिए एक प्रयोगशाला बनकर रह गया है।
जिस मकसद से यह राज्य बना था यहां के आदिवासी या मूलवासी के विकास के लिए लेकिन अब तक कोई विकास नहीं हुआ है।आगे उन्होंने कहा कि हम किसी पर आरोप नहीं लगाते, लेकिन हमलोग भी किसी न किसी रूप से सत्ता में रहे हैं।
कुछ दिनों के लिए हमें भी नेतृत्व करने का मौका मिला। कुछ काम किया, लेकिन ये लोकतंत्र है पार्टी और गठबंधन के फैसले को मानना पड़ता है।