विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंची मुजफ्फरपुर, सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला के सकरा प्रखंड अंतर्गत विशुनपुर बघनगरी पंचायत और रघुनाथपुर दोनवा पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा। साथ ही लोगों को एलईडी के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे बतलाया गया। कार्यक्रम स्थल पर केंद्र सरकार की योजना से संबंधित कई विभाग के स्टाल लगाए गए थे। स्वास्थ्य जांच शिविर में आए लोगों को मुफ्त में जांच और दवाइया बांटी गई।

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि और उज्ज्वला गैस योजना का लाभ लेने को लेकर आम जन में काफी उत्साह देखा गया। साथ ही लोगों को इस योजनाओं को लेकर शपथ दिलाई गई। किसान सम्मान निधि योजना से लाभ पाए सकरा प्रखंड के विशुनपुर बघनगरी पंचायत के लाभार्थी बबलू मिश्रा और राजमंगल मिश्रा ने बताया कि किसान सम्मन निधि से प्रत्येक वर्ष छह हजार लाभ मिलने से खेती करने में आसानी हो गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं। उज्जवला योजना से फ्री में गैस सिलेंडर, चूल्हा पाए चंद्रकला देवी ने कहा कि उज्जवला योजना से लाभ लेकर काफी खुश है।

संतोष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: