ग्रामीणों ने राशन डीलरों पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया

गोड्डा: शासन प्रशासन अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद राशन डीलरों की मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ताजा मामला महगामा प्रखंड के पंचायत विश्वासखानी स्थित जन वितरण प्रणाली के दूकानदार सीता देवी पति बबलू शर्मा का है यहां ग्रामीणों ने राशन डीलरों पर फिंगर लेकर 1 महीने का चावल गेहूं राशन नहीं देने का आरोप लगाया है ।

सभी कार्ड धारी ने जिला जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नाम से एक लिखित आवेदन भी दिया है जिसमें लिखा है सितंबर माह का फिंगर ले लिया गया है।

लेकिन किसी भी कार्ड धारी चावल तथा गेहूं नहीं मिला पीडीएस दुकानदार के लाभुकों ने कहा डीलरों को कई बार कह लेकिन टालमटोल कर देता है जबकि हम लोग सभी कार्ड धारी सरकार की ओर से मिलने वाले राशन पर ही निर्भर करते हैं।

डीलरों के द्वारा समय पर राशन नहीं देने पर हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है राशन डीलरों की मनमानी के खिलाफ विश्वासखानी पंचायत के ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाई है।

उन्होंने राशन डीलर पर राशन आवंटित में अनियमिकता और धांधली  करने का आरोप लगाया है ग्रामीणों ने बताया कि डीलर अनियमित रूप से और सरकार के मापदंड के मुताबिक राशन नहीं दे रहा है सभी कार्ड धारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के यहां लिखित शिकायत की है और संबंधित अधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Share with family and friends: