अपहरण के बाद हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम

अपहरण के बाद हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में जमीन कारोबारी के पुत्र के अपहरण के बाद उसकी हत्या मामले को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर गहरा आक्रोश है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने शहर के कांटा चौक पर घंटों सड़क जाम कर जमकर बवाल मचाया और पुलिस के साथ बदसलूकी की। गौरतलब है कि सीतामढ़ी में पिछले 24 घंटे के भीतर हत्या के तीन वारदात को लेकर पूरा जिला सहम गया है। नगर थाना में दो जगह रेड लाइट एरिया में महिला की हत्या हुई।

वहीं नगर थाना के भौरो कोठी में जमीन कारोबारी मुकेश झा के पुत्र शुभम की अपहरण के बाद हत्या हुई जबकि सोनबरसा में सर कटी लाश बरामद हुआ है। प्रदर्शन करने वाले लोगों का आरोप था कि अगर पुलिस प्रशासन अपहरण की वारदात को गंभीरता से लेता तो शायद शुभम की हत्या नहीं होती।

यह भी पढ़े : Facebook से हुआ प्यार, थाना के हाजत से प्रेमी हुआ फरार

यह भी देखें :

अमित कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: