गिरिडीह. गावां प्रखंड के गणपतबागी में ग्रामीणों ने सोमवार की रात एक अनाज लोड पिकअप वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि गावां अनाज गोदाम से चावल लोडकर विभिन्न विद्यालय में भेजा जा रहा था।
Highlights
गिरिडीह में अनाज लोड पिकअप जब्त
सोमवार को शाम तक हड़हड़ा और अन्य विद्यालयों में अनाज नहीं पहुंचने की शिकायत झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह को मिली थी। सूचना के बाद उन्होंने बीडीओ से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। सोमवार की देर शाम एक दूसरे वाहन से अनाज विद्यालय पहुंचाया जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर बीडीओ और पुलिस को सौंप दिया।
ग्रामीणों का आरोप था कि जिस वाहन से हड़हड़ा विद्यालय अनाज पहुंचाया जा रहा था, उसका एसआईओ दूसरे वाहन का था। वहीं पुलिस और बीडीओ व एमओ जब्त अनाज लोड वाहन का एसआईओ मंगाकर मामले की जांच कर रही है।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट