कौवाकोल के ग्रामीणों ने DM को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

कौवाकोल के ग्रामीणों ने DM को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

नवादा : कौवाकोल थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग के द्वारा ग्रामीण पर एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। इस दौरान ग्रामीण संतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कौवाकोल थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में वन विभाग के द्वारा बनाया गया बांध आधा अधूरा बना है। 155 मीटर लंबाई के स्थान पर मात्र 75 मी बांध बनाया गया। दो से तीन महीने बाद ही बांध ध्वस्त हो जाने की शिकायत डीएफओ से किया गया। डीएफओ ने संजीव रंजन, वीरेंद्र और प्रदीप कुमार के साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही ग्रामीणों को झूठा केस में फंसाने की धमकी दी। जब 19 अक्टूबर 24 को वन संरक्षण रेंजर प्रदीप कुमार के द्वारा पुनः ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया गया एवं भ्रष्टाचार छुपाने को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। डरे सहमे ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंचकर डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े : साइबर ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

यह भी देखें :

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: