Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

जीटीएस आउटसोर्सिंग के खिलाफ ग्रामीणों का महाधरना, किया चक्का जाम

बाघमाराः जिले में ग्रामीणों ने बीसीसीएल के पीबी एरिया अंतर्गत पुटकी गोपालीचक में संचालित जीटीएस आउटसोर्सिंग माइंस के खिलाफ युवा एकता मंच के ग्रामीणों ने महाधरना दिया. जीटीएस कंपनी का चक्का जाम किया. महाधरना में  मुख्य रूप से शंभु कुमार पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

ग्रामीणों ने बताया कि नियोजन और विस्थापन सहित 8 सूत्री मांग को लेकर कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया है. अगर कंपनी हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो उसे चलनें नहीं दिया जाएगा. चाहे उसके लिए हमलोगों को जेल ही जाना क्यों ना पड़े.

ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी हमलोगों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. तीन-चार घंटे कार्य बाधित कर कार्य को पूरी तरह ठप करने के बाद कंपनी के प्रबंधन ने ग्रामीणों को 31 अगस्त को वार्ता करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आन्दोलन खत्म किया.

रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी