चाईबासाः हाटगम्हरिया प्रखंड के इलिगारा गांव में हाथियों का उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा के साथ बैठक किया। ग्रामीणों ने बताया की 30-35 हाथी फसल का नुकसान कर रहे हैं। अब तक 3-4 गांव के किसानों का फसल बर्बाद कर दिया है। अबतक वन बिभाग द्वरा हाथी को भगाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने डीएफओ को फोन कर मामले की जानकारी दी और उन्होंने फारेस्ट गार्ड बिपिन सिंकू से सम्पर्क करने की बात कही, क्योंकि वह छुटी में हैं। जॉन मिरन मुंडा ने बिपिन सिंकू से फोन से सम्पर्क किया तो उसने गैर जिम्मेदारी रूप से जवाब देकर बोला की आप ऑफिस आईये और बात कीजिये। उसके बाद ही कुछ करेंगे। बिपिन सिंकू ने कहा कि हमलोग अपना काम कर रहें हैं। अगर फसल का नुकसान हुआ है, तो फर्म सब भर लेना।
ग्रामीण उनकी बातें सुनकर काफी आक्रोशित हैं और विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा की अगर वन विभाग जल्द से जल्द हाथीयों को भगाने के लिए पहल नहीं करते हैं और फसल के नुकसान के भरपाई नहीं होती है, तो विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा।
रिपोर्टः संतोष वर्मा