नाबालिग को 8 घंटे थाने में बैठाना पॉस्को एक्ट का उल्लंघन- गंगोत्री कुजूर

रांची : चान्हो थाना अंतर्गत 16 जनवरी की अहले सुबह दौड़ की तैयारी कर रही नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच की मांग बीजेपी ने की है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश के निर्देश पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश की एक 4 सदस्यीय टीम चांन्हो पहुंची. गांव जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाक़ात कर घटना की जानकारी ली.

परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची और उसकी सहेली पढ़ाई के साथ पुलिस में भर्ती के लिए दौड़ की तैयारी कर रही थी. वे सभी प्रतिदिन दौड़ने जाया करती थी, हर दिन की भांति कल भी तीन सहेली दौड़ने के लिए अहले सुबह घर से निकली.

बताया कि लगभग 6 बजे सुबह एक सफ़ेद कार में सवार बदमाशों ने कार रोक कर सबको पकड़ने के लिए दौड़ना शुरू किया.

उनकी हरकत देख सभी डर कर भागने लगी. इसी क्रम में पीड़िता गिर गयी और बदमाशों ने उसे पकड़ कर जबरन कार में डाल दिया. साथ ही

कपड़ा से मुंह हाथ बांध दिया. रांची जाने की दिशा में ले जाकर सुनसान जगह में लें जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

अपहरण कर लें जाने के क्रम में बदमाशों का मोबाइल गिरने के कारण वे वापस आए थे,

जहां मौका देखकर बच्ची उनके चंगुल से भाग निकली. गंगोत्री कुजूर ने कहा कि परिजनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि लगभग 11 बजे वापस आने के बाद उसे थाना लें जाया गया और थाने में शाम 7 बजे तक बैठा कर रखा गया. नाबालिक पीड़िता को इतनी देर तक थाना में बिठाकर रखना पॉस्को नियम के विरुद्ध हैं. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पीड़िता का घर सुरक्षित नहीं है.

गंगोत्री कुजूर ने कहा कि हेमंत के राज में बेटियां अपने आंगन और घर में भी सुरक्षित नहीं है. वहीं जनजाति बच्चियों, महिलाओं के साथ अपराध की घटना ज्यादा बढ़ी है. हेमंत सरकार पीड़िता और उनके परिजनों के जान माल की सुरक्षा की व्यवस्था करे. साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई कर फांसी की सजा दे. जांच टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, महामंत्री सीमा सिंह, मीडिया प्रभारी सोनी हेमरोम शामिल थीं.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 12 =