Bokaro Band : बोकारो जिले में आज बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब दूढ़िवाद इलाके में दुकान बंद कराने आए एक युवक पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इसके बाद उपद्रवियों ने एक बुलेट बाइक को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई की और मौके पर तैनात होकर शांति बनाए रखने का प्रयास किया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के आवास पर ईडी की दबिश…
एक युवक की बेरहमी से पिटाई
घटना बोकारो के नया मोड़ स्थित दूढ़िवाद इलाके की है, जहां बंद के दौरान कुछ उपद्रवी जबरन दुकानों को बंद करा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने विरोध किया और उपद्रवियों की कार्रवाई का विरोध किया। विरोध करने पर उपद्रवियों ने उसे बेरहमी से मारा-पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उपद्रवियों ने युवक के पास खड़ी बुलेट बाइक में भी आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
ये भी पढ़ें- Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापित अप्रेंटिस संघ का भारी प्रदर्शन, फोर्स तैनात…

सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए। सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सिटी थाना प्रभारी और सेक्टर 4 थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को काबू करने के लिए सक्रिय हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि, घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए तनाव बना रहा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति शांत हो गई।
ये भी पढ़ें- Bokaro डीसी की बड़ी कार्रवाई, बोकारो स्टील लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार…
Bokaro Band : लाठीचार्ज में एक युवक की मौत के बाद बिगड़े हालात
बोकारो बंद का आह्वान बीते गुरुवार को बोकारो की एटीएम बिल्डिंग में नियोजन की मांग को लेकर धरना दे रहे युवकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया था। लाठीचार्ज में एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने आज बोकारो बंद का आह्वान किया था। बंद के समर्थन में कई संगठन और पार्टियां सड़कों पर उतरीं और आंदोलन को उग्र रूप देने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें- Breaking : इंतजार खत्म, हो गया जेएसएससी के नए अध्यक्ष का ऐलान, 3 IAS अफसरों का…

बोकारो बंद की शुरुआत सुबह शांतिपूर्ण ढंग से हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, स्थिति बिगड़ने लगी। दोपहर होते-होते उपद्रवियों ने हिंसा का सहारा लिया और बंद के उद्देश्य को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। बुलेट बाइक में आग लगाना और युवक पर हमला करना इस हिंसक घटना का हिस्सा था।
ये भी पढ़ें- आज Bokaro Band बंद का ऐलान, भारी संख्या में लोग सड़क पर…
Bokaro Band कई जगहों पर भारी फोर्स तैनात
पुलिस के अधिकारी इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने उपद्रवियों को काबू करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। इस दौरान कई जगहों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, और ट्रांसपोर्ट सेवाएं प्रभावित हुईं। हालांकि, पुलिस की तत्परता से अन्य उपद्रवियों को नियंत्रित किया गया और स्थिति सामान्य करने में सफलता प्राप्त की गई।

ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड की एक भी वक्फ बोर्ड की संपत्ति पीएम मोदी और उनके लोगों तक नहीं जाने देंगे-सुप्रियो का हमला…
राजनीतिक दलों और संगठनों ने एक स्वर में कहा है कि जब तक प्रेम महतो की मौत के मामले में न्याय नहीं मिलता और बीएसएल में नियोजन की मांग पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। वे इसे सिर्फ एक व्यक्ति की मौत का नहीं, बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति की आवाज का आंदोलन मानते हैं, जो सरकारी नीतियों के कारण उपेक्षित महसूस कर रहा है।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट–