औरंगाबाद : बारुण थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में वार्ड सचिव चुनाव को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. घटना सोमवार की देर शाम की है. दोनों पक्षों में झड़प इतनी बढ़ गई कि गोलीबारी भी चली. गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी जबकि सात लोग घायल हो गये है. गोलीबारी में राजकेश्वर सिंह को पैर में गोली लगी है और चंदन नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गोलीबारी की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.
ग्रामीणों ने बताया कि धमनी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में वार्ड सचिव पद के लिए पंचायत भवन में चुनाव हो रहा था. जिसमें चार प्रत्याशी का नाम था. इसी दौरान मत देने को लेकर दोनो पक्षों में झड़प हो गई और मारपीट भी होने लगी. इतना ही नहीं लाठी डंडे औऱ पथराव भी हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मारपीट होते ही मतदान केंद्र में भगदड़ मच गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मतदान को लेकर आपस में दोंनो प्रत्याशियों के बीच मारपीट हुई है. घायलो में मनिष कुमार, अजित कुमार सिंह, चन्दन कुमार, विजय कुमार, राजकेश्वर सिंह, जुगल सिंह, रितेश कुमार, राजकुमार सिंह सहित दस लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के बाद दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है. फिलहाल मामले को लेकर जांच की जा रही है. गोलीबारी में शामिल लोगों को गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
रिपोर्ट : दीनानाथ
https://22scope.com/uncategorized/jamshedpur-co-operative-college-students-need-to-set-their-goals-in-every-field-dr-antara-kumari/
https://22scope.com/countries/bengal-spicejet-plane-stuck-storm-many-passengers-injured/
https://22scope.com/jharkhand/jharkhand-ranchi-the-moon-was-not-visible-in-jharkhand-ala-maulana-qutubuddin-rizvi-announced/
https://22scope.com/jharkhand/jharkhand-nirsa-may-divas-special-i-am-a-laborer-but-not-forced-i-am-not-ashamed-to-say-that-i-am-a-laborer-i-eat-my-sweat/
https://22scope.com/jharkhand/jharkhand-ranchi-hemant-sorens-taunt-on-the-allegations-against-him-the-accusers-themselves-are-roaming-around-as-judges-will-give-their-verdict-on-time/