Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

VIRAL GIRLS ने स्मार्ट मीटर को लेकर सुरीली तान से लगाई सरकार से गुहार

औरंगाबाद : औरंगाबाद की वायरल गर्ल्स सृष्टि और सोनाली (VIRAL GIRLS) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों बहनें स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहार सरकार से प्रार्थना करती हुई दिख रही हैं। उनका कहना है कि इस मीटर की बिहार में फिलहाल कोई जरूरत नहीं है और पुराना मीटर ही बेहतर था। अपने गाने के माध्यम इन सगी बहनों का कहना है कि लोगों के पास इतना रुपया कहां से आएगा कि इस स्मार्ट मीटर को बार-बार रिचार्ज करेगा।

VIRAL GIRLS :

आपको बता दें कि दोनों बहने सरकार से हाथ जोड़ विनती करते हुए कहा कि बार-बार रिचार्ज के बावजूद भी उनका स्मार्ट मीटर माइनस में ही रहता है। बिजली रहते हुए भी अंधेरे में ही लोग जीवन गुजारने को मजबूर है। फिर बिजली के पुराने दिनों की याद ताजा हो रही है। जब 24 घंटे में मात्र तीन से तीन घंटे बिजली ही मिला करती है। इससे उनकी पढ़ाई तो बाधित होती ही है, मानसिक तौर पर भी लोग परेशान हो जा रहे हैं।

गौरतलब है कि रफीगंज निवासी इन वायरल गर्ल्स का शराबबंदी समेत कई वीडियो पूर्व में काफी चर्चित रहा है। इस बार भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपना असर छोड़ता हुआ दिख रहा है।

यह भी पढ़े : स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार के खिलाफ राजद का हल्लाबोल

यह भी देखें :

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Highlights

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...