Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

लैंड स्कैम में MLA प्रदीप प्रसाद फंसे, हजारीबाग नेक्सजेन शोरूम की अवैध रजिस्ट्री में बने थे गवाह

हजारीबाग लैंड स्कैम में BJP MLA प्रदीप प्रसाद पर एसीबी की जांच का शिकंजा, वन भूमि की अवैध रजिस्ट्री में गवाह बनने पर दर्ज हुई FIRलैंड स्कैम हजारीबाग: झारखंड के चर्चित हजारीबाग लैंड स्कैम (Land Scam Case) में अब  सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का नाम भी  जुड़ता हुआ दिख रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच में खुलासा हुआ है कि विधायक प्रदीप प्रसाद उस विवादित रजिस्ट्री दस्तावेज के गवाह थे, जिसके जरिए वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री की गई थी। प्राथमिकी के अनुसार, जिस जमीन की रजिस्ट्री की गई, वह हजारीबाग के बभनवे मौजा, हल्का नंबर 11 के...

Bokaro Fire Accident : शॉर्ट सर्किट से स्कूटी जलकर खाक, दो घरों के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त

Bokaro Fire Accident : जिले के स्टील सिटी के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 8C, स्ट्रीट-43 के एक ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में एक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि दो आवासों (संख्या 2049 और 2050) के मुख्य दरवाजे भी आग की चपेट में आ गए। Bokaro Fire Accident: फायर ब्रिगेड ने बुझाई आगः आग लगने के बाद घना धुआं पूरे ब्लॉक में फैल गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद बीएसएल (Bokaro Steel Limited) और फायर...

टायर गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में टायर गोदाम में भीषण आग लगी है। इस अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, छठ पूजा के मौके पर पटाखा की चिंगारी से आग लगी है। ट्रक सहित पूरा टायर गोदाम जलकर राख हुआ।पुलिस प्रशासन की तरफ से पटाखे फोड़ने पर लगा था प्रतिबंध, चिंगारी से लगी आग बताया जाता है कि छठ महापर्व के अवसर पर प्रशासन के द्वारा पटाखे छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन पटाखे...

झारखंड के विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता का आयोजन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

साइकिल रैली और वॉकथान में डीसी समेत कई अधिकारी हुए शामिल

रांची/धनबाद : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम झारखंड की राजधानी रांची

सहित विभिन्न जिलों में किया गया. रांची में इस अवसर पर साइकिल रैली और वॉकथान का आयोजन किया गया.

रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने

मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली और वॉकथान को रवाना किया.

मतदाता जागरूकता रैली सुबह 7ः30 बजे निकाली गयी.

ranchi dc 22Scope News

इस मौके पर गायत्री कुमारी, भाप्रसे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव,

अपर समाहर्ता रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी रांची,

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रांची, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, कॉलेज के छात्र एवं आमजन उपस्थित थे.

कार्यक्रम में लोकनायक मुकुंद नायक भी शामिल हुए.

मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से शुरू होकर साइकिल रैली और वॉकथान जिला स्कूल रांची पहुंची.

इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया.

voter awerness1 22Scope News

धनबाद: ‘ए स्टेप फॉर पार्टिसिपेटीव इलेक्शन’ थीम पर हुआ वॉकथान का आयोजन

धनबाद: जिले में ‘ए स्टेप फॉर पार्टिसिपेटीव इलेक्शन’ थीम पर वॉकथान का आयोजन किया गया,

जिसमें राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

यह वॉकथान धनबाद सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीआरएम चौक,

धनबाद रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक, पूजा टॉकिज, सर्किट हाउस होते हुए पुनः सिटी सेंटर आकर सम्पन्न हुआ.

इस कार्यक्रम में एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, पीके राय कॉलेज, धनबाद पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, एनसीसी से सैकड़ों लोग शामिल हुए.

मीडिया से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में धनबाद का वोटिंग प्रतिशत बेहद कम है. कम प्रतिशत के मामले में धनबाद दूसरे नंबर पर है. इसलिए धनबाद में वॉकथान के आयोजन का निर्णय लिया गया. 18 वर्ष की आयु को प्राप्त कर चुके युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की. साथ ही वोट डालना उनका महत्वपूर्ण अधिकार है, इस बात से भी अवगत कराने की कोशिश की.

voter awerness12 22Scope News

देवघर में रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें डीडीसी ताराचंद, एसपी सुभाष चन्द्र जाट, एसडीएम व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. रैली के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए संदेश दिया गया. उक्त तिथि को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य, सुद्धि करण व मृत मतदाता का नाम हटाने का कार्य किया जाएगा. वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम हटाया जाएगा. साथ ही 18 वर्ष के नए वोटर्स का नाम जोड़ा जाएगा एवं अन्य मतदाता सूची से संबंधित कार्य किए जाएंगे.

जमशेदपुर में मतदाताओं को किया गया जागरूक

डीसी ऑफिस से बुधवार की सुबह मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. यह जागरुकता रैली बुधवार से शुरू हो रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर निकाली गई है. रैली में एडीएम एनके लाल, एसडीओ पीयूष सिन्हा और जिला उप निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. मतदाता जागरुकता रैली सुबह 7ः30 बजे डीसी ऑफिस से निकली और जुबली पार्क गोल चक्कर होते हुए आसपास के इलाकों में घूमने के बाद वापस डीसी ऑफिस आकर समाप्त हुई. रैली में शामिल अधिकारी और कर्मचारी बैनर और पोस्टर लिए हुए थे. इसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लगाए गए थे.

एडीएम एनके लाल ने बताया कि एक जनवरी 2023 को जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी. उनके नाम इस सूची में जोड़े जाएंगे. 12 दिसंबर तक यह लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि ऐसे लोग जागरूक हों और समझें मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना है. मतदाताओं को अपना आधार कार्ड भी लिंक कराना है.

Related Posts

झारखंड में SIR का धमाका : डेमोग्राफी बदलेगी या लोकतंत्र?

झारखंड की राजनीति में सर्दियों की शुरुआत से पहले ही “सियासी तापमान” बढ़ गया है।केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जैसे ही Special Intensive Revision (SIR)...

Jharkhand PDS Scheme Update : 67 लाख गरीब परिवारों को अब...

झारखंड सरकार हर महीने 67 लाख गरीब परिवारों को एक लीटर सरसों तेल देगी। प्रस्ताव कैबिनेट के पास, सोयाबीन-बड़ी योजना अभी अटकी।PDS Scheme Update...

Jharkhand Nagar Nikay Election 2025 : निकाय चुनाव की तैयारी तेज,...

झारखंड नगर निकाय चुनाव 2025 की तैयारी तेज। सरकार ने SC-ST-BC आरक्षण का खाका तैयार किया, 50% सीमा में रोटेशन प्रणाली लागू होगी।Jharkhand Nagar...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel