वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाकर कीजिए मतदाता सूची में सुधार

रांचीः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाताओं से निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप जाकर मतदाता पहचान पत्र को अपडेट करने की अपील की है. मोबाइल फोन से भी मतदाता पहचान पत्र को आसानी से अपडेट किया जा सकता है.

चुनाव आयोग की ओर से आयोजित विशेष शिविर में भी नाम, पता, फोटो आदि को अपडेट किया जा सकता है.  साथ ही, एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष  की आयु पार कर चुके वयस्क मतदाता सूची में  अपना नाम दर्ज करवा सकते है. मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्य से पत्राचार कर सहयोग की अपील की गई है. इस संदर्भ में आयोग एक नवंबर से 30 नवंबर तक दावा और आपत्ति प्राप्त किया जाएगा. इसके लिए  20, 21, 27 और 28 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन होगा, जबकि 24 नवंबर को दिव्यांगों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा.

 हेल्दी रौल, हेल्दी पोल के थीम पर काम कर रहा है आयोग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि अच्छे चुनाव के लिए अच्छा मतदाता सूची जरूरी है. इसे लेकर आयोग हेल्दी रौल, हेल्दी पोल के थीम पर काम कर रहा है. इसे सफल बनाने के लिए पूरे नवंबर माह में त्रुटियों को सुधारने तथा नये मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास होगा. मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के सभी कार्यों को डिजिटल रूप में कराने का लक्ष्य रखा गया है. कार्य को गति देने के लिए आयोग नागरिकों द्वारा स्वहस्ताक्षरित दस्तावेजों को स्वीकार करेगा.

जागरुकता फैलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है

नागरिकों को जागरूक करने के लिए भी व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. इसके लिए 6 वीडियो मैसेज, 6 प्रकार के पोस्टर व फलैक्स और ऑडियो जिंगल का निर्माण किया गया है. 29 अक्टूबर को एक वीडियो, एक ऑडियो जिंगल और पोस्टर और फलैक्स का अनावरण भी किया गया. 14 से 17 आयुवर्ग के बीच के व्यस्कों के बीच ऑनलाइन कविता लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है. अब तक इसमें 2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया है. प्रथम, द्वितीय और तृतीय आनेवाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2022 को सम्मानित किया जाएगा.

किराना दुकानों को डिजिटल में बदलना समय की जरूरत-आकाश अंबानी

                                    

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + eight =