पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। कई बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसमें उन्होंने अपनी ही गठबंधन की सरकार या गठबंधन पर सवाल खड़े कर दिए। एक बार फिर जीतन राम मांझी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में पूरी तरह से एक्टिव हैं और इस दौरान वे एनडीए के विरोध में भी बयान देने से बाज नहीं आ रहे साथ ही कई बार अजीबोगरीब बयान भी दे रहे हैं। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यसभा और विधान परिषद में एससी और एसटी के लिए आरक्षण की मांग कर दी। SC-ST SC-ST SC-ST SC-ST SC-ST
Highlights
उम्मीदवार ही नहीं मतदाता भी हो SC-ST
दरअसल केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हम पार्टी की तरफ से राजधानी पटना में स्थित तारामंडल सभागार में आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्यसभा और विधान परिषद में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए सीट आरक्षित हो। इसमें मतदाता भी सिर्फ इसी वर्ग के हों। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और राजद भी जम कर हमला किया।
यह भी पढ़ें – Kolkata में 10 किमी जाने में लगता है 35 मिनट तो पटना में…, पटना ट्रैफिक पुलिस ने कराया सर्वे और कहा….
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों की सरकार में दलितों के लिए कोई काम नहीं किया। आज देश में साक्षरता दर करीब 80 प्रतिशत है जबकि अनुसूचित जाति जनजाति की साक्षरता दर महज 30 प्रतिशत है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दलित समाज को चाहिए कि जातिय भेद भुला कर अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा दें।
यह भी पढ़ें – 30 रूपये में खरीदा Ribbon और बन गया लोको पायलट, RPF ने एक युवक को…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने भी जम विपक्ष पर जम कर हमला किया और कहा कि आज राजद कांग्रेस के लोग कहते हैं कि संविधान खतरे में है। हमारा संविधान ऐसा है कि यह कभी खतरे में हो ही नहीं सकता है। इस दौरान संतोष सुमन दलित सेवा दल बनाने की भी ह्गोश्ना घोषणा की और कहा कि इस संगठन के माध्यम से गरीब लोगों सहायता प्रदान की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 13 Years की उम्र में आरव ने लिखी पुस्तक, राज्यपाल ने लोकार्पण करते हुए कहा ‘बाल्यकाल में…’