Ranchi : राजधानी रांची के नामकुम में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरगांवा गांव के बिमल कुमार के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृत युवक बरगांवा पंचायत का वार्ड सदस्य बताया जा रहा है। बिमल रिंग रोड साइड कुछ काम से गया था जहां एक वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।
Ranchi : पुलिस जुटी जांच में
घटना नामकुम थाना क्षेत्र के कवाली का बताया जा रहा है। घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना या फिर हत्या के हर एंगल से जांच करने की कोशिश कर रही है।