Aurangabad- हसपुरा थाना क्षेत्र में अमझरशरीफ पंचायत के वार्ड-4 बालाबिगहा की वार्ड सदस्या संगीता देवी के पति बलिराम मेहता उर्फ झाखड़ महतो(28वर्ष) को सोमवार की देर रात नक्सलियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
हसपुरा थाना क्षेत्र की घटना
परिजनों ने आरोप लगाया है कि 1 जनवरी 2022 को नक्सलियों ने एक पर्चा भी भेजा था, जिसमे लिखा था कि जैसे मदन मोहन की हत्या की थी, उसी तरह तुम्हारा भी हत्या कर देंगे. परिजनों ने साफ तौर पर यह कहा है कि नक्सलियों ने हत्या को अंजाम दिया है।
परिजनों के मुताबिक झाखड़ सोमवार को शाम सात बजे अपने घर आया था। अपनी बाईक घर में लगा ही रहा था कि उसके मोबाईल पर किसी का फोन आया तो वह घर से पैदल ही निकल गया।
इसी बीच रात के एक बजे परिजनों को सूचना मिली कि वह गांव के बगल के करण बिगहा के बधार में धान के खेत में हांथ पैर बांधे अर्द्धबेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है।
हाथ पैर बांध कर की गयी थी पिटाई
परिजन जब उसके पास पहुंचे तो उसने बड़बड़ाते हुए बताया कि
उसे हांथ पैर बांध कर जमकर पिटाई की गई है।
इतना कहते ही उसकी मौत हो गई। जब नक्सलियो ने पर्चा छोड़ा था
उस वक्त परिजनों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। मौत के बाद परिजन उग्र हो गए
और हसपुरा थाना से शव को उठाकर बाजार के पटेल चौक
पर शव को सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए जाम कर दिया।
उसके मोबाईल से सिम को निकालकर तोड़ भी दिया गया है।
परिजनों ने वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।
एक घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद हसपुरा के बीडीओ अभय कुमार, स्थानीय पहल पर जाम हटाया गया।
हसपुरा थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया
कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रहीं है।