औरंगाबाद: केंद्र सरकार नक्सल मुक्त भारत के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई कर रही है। हालांकि बिहार में नक्सलियों का लगभग सफाया हो चुका है बावजूद इसके औरंगाबाद के पहाड़ी इलाकों में अभी नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं। औरंगाबाद में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नक्सली उन्मूलन अभियान में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को चलाये गए एक अभियान में औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के लडूईया पहाड़ के शिकारी नाला के समीप सुरक्षाबलों ने पांच जिंदा केन बम आईईडी बरामद किया। Aurangabad Aurangabad Aurangabad Aurangabad
यह भी पढ़ें – Operation Sindoor: पाकिस्तान में घुस कर भारत ने 9 जगहों पर किया एयर स्ट्राइक
सुरक्षाबलों ने मौके पर ही सभी विस्फोटकों को डिफ्यूज भी कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए आईईडी सुरक्षाबलों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल कमजोर जरुर होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार लगातार नक्सली उन्मूलन अभियान में जुटी हुई है और जब तक नक्सलियों का सफाया नहीं कर दिया जायेगा तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna Airport पर हाई अलर्ट, 4 विमान किये गए रद्द…
औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट