Friday, July 18, 2025

Latest News

Related Posts

‘हमने सनातन महाकुंभ लगाकर शुद्धि करने का किया काम, विरोधी दल के नेता बजाते रहे ताजिया’

[iprd_ads count="2"]

भागलपुर : पटना के गांधी मैदान में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा सनातन महाकुंभ का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर विपक्ष के नेता ने इसे धार्मिक मंच नहीं बल्कि राजनीतिक मंच करार दिया था। इसको लेकर भागलपुर पहुंचे भाजपा के पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह एक धार्मिक मंच था। जिसके लिए मैंने पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता को आमंत्रित किया था। बिहार में विरोधी दल के नेता के पूरे परिवार को आमंत्रित किया गया था लेकिन दुर्भाग्य है कि वह लोग नहीं आए। घर पर ताजिया बजाते रह गए लेकिन गांधी मैदान में हिंदुत्व के मंच पर नहीं पहुंचे।

'हमने सनातन महाकुंभ लगाकर शुद्धि करने का किया काम, विरोधी दल के नेता बजाते रहे ताजिया'

गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन कर उस पाप को धोने का काम किया – अश्विनी चौबे

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि सनातन महाकुंभ से ठीक एक हफ्ते पहले गांधी मैदान में वफ्फ बिल को लेकर विरोध जताया गया था। कहना तो नहीं चाहिए लेकिन उसमें कई गौ हत्यारे भी थे। इसलिए हमने गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन कर उस पाप को धोने का काम किया। गांधी मैदान को शुद्ध करने का काम किया है।

यह भी पढ़े : अश्विनी चौबे का लालू पर हमला, कहा- ये लोग धर्म के आधार पर देना चाहते हैं आरक्षण

राजीव रंजन की रिपोर्ट