Xtreme Bar DJ हत्याकांड – रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता .
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के एक्सट्रीम बार में बीते रविवार आधी रात डीजे संदीप उर्फ सैंडी की गोली
मारकर हत्या कर दी गई थी .
एक्सट्रीम बार में हुए डीजे हत्याकांड में प्रयोग किया गया हथियार को रांची पुलिस ने किया बरामद .
हथियार के साथ साथ कुछ कारतूस भी बरामद किया गया है.
वहीं हथियार छुपाने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
हथियार की बरामदगी रांची के तुपुदाना इलाके से की गई है.
Also Read : Ranchi Murder : Xtreme Bar DJ की गोली मारकर हत्या, शराब के नशे में..
Video Report : रांची के Xtreme Bar में हुए हत्याकांड को लेकर रांची पुलिस की चौंका देने वाले खुलासे