शुक्रवार से मौसम के साफ होने की संभावना

रांची: चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर बुधवार को झारखंड में भी दिखा. राजधानी रांची में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही और आकाश में बादल छाये रहे. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी मौसम का ऐसा ही मिजाज रहने का अनुमान है. सुबह में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.

इससे लोगों को परेशानी हो सकती है. शुक्रवार से मौसम के साफ होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में रुक- रुककर लगभग 12 मिमी बारिश भी हो गयी. लगातार बूंदाबांदी से जहां न्यूनतम तापमान में कमी आयी, वहीं दूसरी ओर लोग दिनभर गरम कपड़े में खुद को ठंड से बचाते दिखे.

दिन ‘भर बूंदाबांदी और ठंड के कारण राजधानी की सड़कों पर आवाजाही कम रही, बाजार भी अन्य दिनों की तरह कोलाहल से मुक्त रहा. सिमडेगा जिला अंतर्गत कुरडेग में अच्छी बारिश हुई. 24 घंटे में वहां सबसे अधिक 22.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मौसम का ऐसा ही मिजाज सात दिसंबर को भी रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं गोड्डा का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. आठ दिसंबर से मौसम में  सुधार आ सकता है. आकाश में हल्के बादल तो छाये रहेंगे, लेकिन मौसम दिन भर शुष्क रहेगा. झारखंड में सबसे कम तापमान रांची का रहा.

 

Share with family and friends: