Saturday, August 2, 2025

Related Posts

दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्टम

नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ-साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी बंद किया जाएगा. साथ ही प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर खुल सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. फिलहाल इन प्रस्तावों को आगे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया है. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर कई पाबंदियां लगाई गई थीं. इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था. प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद करके WFH लागू किया गया था. बता दें कि दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम का काफी विरोध हो रहा था.

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए वहीं 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना केसों का यह नंबर कल के मुकाबले करीब 30 हजार ज्यादा है. इसके अलावा कई महीनों बाद 700 से ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए और 43 और लोगों की मौत हो गई थी. जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत की यह सर्वाधिक संख्या है. दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्टम

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe