पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कह रहे हैं कि विशेष राज्य के दर्जा में जितनी राशि मिलती है, उससे ज्यादा केंद्र सरकार पहले ही बिहार को दे चुकी है. प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान एक बड़ी राशि की घोषणा हुई थी, उसकी जानकारी दें. कबतक विशेष राज्य के दर्जे के बहाने नीतीश कुमार अपनी नाकामी को छिपाते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. लेकिन बिहार को विशेष राज्य दर्जा मिलने का कोई लाभ तबतक नहीं है जबतक बिहार में नीतीश की सरकार है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को आज बिहार के समाज को सुधारने का मन किया है. इससे शर्म की बात नहीं हो सकती है. वे पिछले 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. इतने साल बाद उनका समाज सुधार कार्यक्रम पर निकलना उचित नहीं लगता.
उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में जिस तरह से मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर लोगों के आंख खराब हुए. यह सरकारी व्यवस्था को उजागर करता है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में शराब पीने से लोगों की मृत्यु हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कान में जूं तक नहीं रेंगा. उन्हें जनहित से कोई मतलब नहीं है. वे किसी के आंसू को नहीं पोछना चाहते. मुख्यमंत्री को अगर राज्यवासियों को चिंता होती, तो ठंड में जनता को सड़क किनारे रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता. इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है. लेकिन हम पत्र और अन्य माध्यमों से बिहार के जनता के दुख को नीतीश कुमार के संज्ञान में लाने का काम करेंगे. जनता की जो समस्याएं हैं, उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा.
रिपोर्ट- शक्ति