रांची हिंसा पर क्या बोले हनुमान भक्त इरफान अंसारी

रांची : राजधानी रांची में शुक्रवार को हुए हिंसा के बाद जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि मंदिर की तरफ जो गलत इशारा करेगा उसका आंख निकाल लेंगे.

हम भी हनुमान भक्त हैं.

मेन रोड में जो घटना हुई है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. उसकी जांच होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने बीते शुक्रवार को उपद्रवी और पुलिस प्रशासन के बीच जो झड़प हुई थी उस संबंधित उनको ज्ञापन सौंपा. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि घटना की वस्तुस्थिति से सीएम को अवगत करा दिया गया है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री भी काफी चिंतित हैं. घटना में जो युवक मारे गए हैं उसे राज्य सरकार की ओर से मुआवजा देनी चाहिए. हमने उनसे यह बातें भी कही है.

सीपी सिंह सिर्फ राजनीति रोटी सेकते हैं

उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में लोग निकले थे. लोगों में आक्रोश थे. लेकिन पत्थर फेंकने के दौरान वे लोग नहीं थे. भाजपा के विधायक सीपी सिंह कहां है. सिर्फ राजनीति रोटी सेकने का काम करते हैं. कई अन्य राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है, लेकिन पुलिस की गोली से कोई नहीं मरा है. लेकिन यहां पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. भाजपा के लोग मुस्लिम समाज को कलंकित करने का काम कर रही है.

मुस्लिम समाज को बदनाम करने की चल रही साजिश

पोस्टर विवाद पर उन्होंने कहा इस समाज को बदनाम करने की साजिश चल रही है. राज्यपाल राज्य का मालिक नहीं होता है. मुख्यमंत्री राज्य का मालिक है. वह फैसला लेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मंदिर जाने पर कहा कि रघुवर दास को राज्य ने बहुत कुछ दिया है. अमन चैन की शांति का उन्हें कोशिश करनी चाहिए. इरफान अंसारी ने कहा कि जो मंदिर की तरफ गलत इशारा करेगा उसका हम आंख निकाल लेंगे. झारखंड में ओवैसी की पार्टी का कोई जगह नहीं है. उसका कोई जनाधार नहीं है.

रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =