नई दिल्लीः संसद पर दो युवको के हमले के बाद हमले की इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरु हो गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदो को शांत कराते हुए कहा कि साधारण धुंआ था, चिंता की कोई बात नहीं है।
हालांकि दोनों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों संदिग्ध युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी सारी सामग्री भी जब्त कर ली गई है। इसके साथ ही संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आखिर क्या था पूरा मामला
नई दिल्ली में स्थित नए संसद भवन में हमले के बाद सियासत गर्म हो गई है। संसद में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब दो युवकों ने अचानक उछल-कूद मचा दी। एक युवक ने जूते से कुछ सामान निकाल कर संसद पर धुंआ फैला दिया। जिसके बाद सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- JSSC ने जारी की CGL परीक्षा की नई तिथि, जाने कब होगी परीक्षा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि हमला करने वाले दोनों युवक पकड़ लिए गए हैं। इस मामले की प्रारंभिक जांच चल रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर दोनों युवकों का मकशद क्या था।