पोटका. विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पोटका में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने पोटका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा के चुनाव प्रचार किया और उनके लिए जनता से वोट मांगा। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस, जेएमएम और राजद को भी आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने यूपीए शासन काल के दस वर्षों पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी से पूछा कि यूपीए काल में झारखंड को क्या दिया गया?
Highlights
अमित शाह का कांग्रेस और जेएमएम पर हमला
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस व जेएमएम वाले अगर पोटका, झारखंड में चुनाव प्रचार करने आएं तो पूछना कि 10 साल तक केंद्र में यूपीए की सरकार थी, आपने आदिवासी कल्याण के लिए कितना बजट दिया। 2013-14 में इनका आदिवासी कल्याण का बजट 28 हजार करोड़ रुपये था, जबकि मोदी सरकार ने 2024-25 में आदिवासी कल्याण के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये आवंटित किया।
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, SC-ST-OBC का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। अभी महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘हम मुस्लिम आरक्षण देंगे’। कर्नाटक में दिया है, हैदराबाद में दिया है। लेकिन आप लोग चिंता मत करो, जब तक भाजपा सरकार है, हम SC-ST-OBC के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।
अमित शाह का राहुल गांधी से सवाल
उन्होंने कहा कि आज मैं पोटका की धरती से राहुल बाबा को पूछने आया हूं कि 10 साल तक केंद्र में यूपीए सरकार थी। ‘आपने इन 10 वर्षों में झारखंड को क्या दिया। राहुल बाबा… पोटका आओ तो हिसाब लेकर आना। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपये भेजे, जबकि मोदी सरकार के 10 साल के शासन में झारखंड को 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं।’
अमित शाह ने कहा कि झारखंड का ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। इस चुनाव में आपको तय करना है कि यहां पर आदिवासी और पिछड़ों का अपमान करने वाली सरकार चाहिए या आदिवासी और पिछड़ों का सम्मान करने वाली सरकार चाहिए। अगर आपको आदिवासी और पिछड़ों का सम्मान करने वाली सरकार चाहिए तो आपको भाजपा की सरकार बनानी होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी ने हमेशा आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों का अपमान किया। आजादी के 75 साल तक, देश में कभी कोई आदिवासी बेटा या बेटी देश का राष्ट्रपति नहीं बना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक गरीब आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया और आदिवासियों का सम्मान किया।