PATNA: जब पुलिस पब्लिक को हेलमेट पहनने के लिए
बाध्य करे और अपने विभाग के पुलिस अधिकारियों पर
कृपा बरसाते हुए बिना हेलमेट पहने घूमने की छूट दे तो
वही होगा जो आज हुआ. आम पब्लिक भी पुलिस को आइना
जरुर दिखाएगी. इस बात का ताजा उदाहरण आज पटना में देखने को मिला.
पुलिस की एक आंख में काजल एक में सुरमा
पटना पुलिस की एक आंख में काजल है और एक आंख में सुरमा.
पुलिस आम लोगों को नियमों का पालन करने के लिए सख्त कार्रवाई
करती है और पुलिस को हर नियम से छूट दे देते हैं. इस
बात को लेकर पटना में बीच सड़क एक बाइक सवार ने पुलिस को आइना दिखाया. बाइक सवार ने उस वक्त बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया जब पुलिस ने बिना हेलमेट पहने एक व्यक्ति का चालान काटना शुरु किया. यही नहीं पुलिस ने बाइक की चाबी भी निकाल ली. ऐसे में बाइक सवार व्यक्ति आग बबूला हो गया. पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि तभी पुलिस वाले बिना हेलमेट के घूमते दिखे. युवक ने तुरंत बिना हेलमेट के घूमते पुलिासवालों की ओर इशारा करते हुए आइना दिखाया.
ट्रैफिक पुलिस को जवाब देना पड़ा महंगा
पटना में ट्रैफिक पुलिस को उस समय जवाब देना महंगा पड़ गया जब सड़क से गुजर रहे बगैर हेलमेट पहने ट्रैफिक पुलिस वाले को आम लोगों ने पकड़ लिया. दरअसल पुलिस एक बाइक सवार को पकड़कर चालान करना चाहती थी क्योंकि उसके पीछे बैठे व्यक्ति चे हेलमेट नहीं पहना था. लेकिन पुलिस द्वारा जबरन बाइक से चाबी निकाले जाने से युवक नाराज हो गए. उनका कहना था कि आप चालान काटिए लेकिन बाइक से चाबी मत निकालिए. युवक का कहना था कि कानून सबके लिए बराबर है. यदि आम पब्लिक बिना हेलमेट के चलती है तो उसका चालान कटते हैं तो पुलिस वाले बिना हेलमेट के चलते हैं तो उनका चालान क्यों ना कटे.
रिपोर्ट: चंदन