Tuesday, July 22, 2025

Related Posts

इलाज करने के लिए कह दिया तो बेकाबू हो गये डॉक्टर, वायरल वीडियो में…

[iprd_ads count="2"]

क़टिहार: ऐसे तो डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है लेकिन कटिहार में एक डॉक्टर को मरीज ने जब अपनी बीमारी का इलाज करने कह दिया तो भगवान तुरंत शैतान बन गये। डॉक्टर साहब ने यह भी नहीं सोचा कि मरीज एक महिला है और गाली के साथ ही जेल भेजने की धमकी तक देने लगे। मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर चिल्लाते हुए महिला को धमकी देते नजर आ रहे हैं।

मामला है कटिहार के सदर अस्पताल का। बताया जा रहा है कि डंडखोड़ा प्रखंड के सोरिया गांव निवासी एक महिला काजल कुमारी किसी से विवाद के दौरान मारपीट में जख्मी हो गई थी। वह इलाज करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने एक जख्म के लिए एक्सरे लिख दिया जिसके बाद महिला ने कहा कि उसे और भी जगह पर चोटें आई है और जरूरत के अनुसार उन चोटों का भी एक्सरे करवा लें।

यह भी पढ़ें – बेतिया में मेयर ने वृद्धाश्रम का किया उद्घाटन, कहा ‘इनकी सेवा करना हमारा…’

महिला ने आरोप लगाया कि इतना बोलते ही डॉक्टर भड़क उठे और गाली गलौज करने लगे और जेल भेजने की धमकी देने लगे। डॉक्टर के इस बदसुलूकी का उन लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से आमलोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं इस मामले में जब सदर अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आये।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   CTS ग्राउंड में इस वजह से भिड़े दो पक्ष, मारपीट के साथ ही चले….

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट