रैयतों को जमीन के बदले नहीं मिला मुआवजा, तो BCCL कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग की कर दी खुदाई, अधिकारियों को जाना पड़ रहा पैदल

बाघमाराः जिले के तेतुलमारी रैयतों को जमीन के बदले नियोजन नहीं मिला और ना ही मुआवजा. जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने बीसीसीएल कार्यलय जाने वाले मुख्य रास्ते को जेसीबी मशीन से खुदाई कर दी. जिससे अधिकारियों को अपने कार्यालय में पैदल जाना पड़ रहा है. यही नहीं आने जाने स्कूल बच्चों सहित राहगीरों की भी मुश्किलें बढ़ गयी है.

जिसके बाद रैयतों और महाप्रबंधक के बीच वार्ता हुई. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया राजेन्द्र महतो, अशोक ठाकुर, छोटू सिंह सहित सैकड़ों रैयत मौजूद रहे. जिसमें 20 दिनों की सहमति बनी. यदि 20 दिनों के बाद रैयतों की मांग पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन होगा.

महाप्रबंधक अनूप राय ने कहा है की कई सालों से उन्हें जो रोजगार दी गयी थी. जिन पर नियमितीकरण नहीं दिया गया. अब सभी फाइलों को देखना होगा कि कहां पर रुकावट बन रही है. समस्याओं को समाधान करने के लिए भूमि से सम्बंधित दस्तावेज को देखना होगा.

वहीं रैयतों ने कहा है कि 8 वर्षो से हमारी मांग पूरी नहीं की गई. जिससे हमलोगों ने महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य रास्ते को खुदाई कर दी. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मंच गया. पुलिस प्रशासन के भी हमलोगों को रोकने का प्रयास भी किया गया. लेकिन प्रसाशन ने कहा है कि आपस में बैठ कर वार्ता कर ले.

रिपोर्टः सूरजदेव मांझी

Share with family and friends: