Youtuber ने पीएम मोदी के लिए गाया गाना तो हुई पिटाई, मामला बंगलुरु का

Youtuber

डिजीटल डेस्कYoutuber की पिटाई – लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान का पहला चरण छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कहीं लोगों ने उमड़कर बूथों पर पहुंचकर मतदान करके अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया तो कहीं सियासी या स्थानीय कारणों के चलते लोगों ने मतदान में अपेक्षित रुचि नहीं ली।

इन सबके बीच पूरे देश में सबसे चौंकाने वाली खबर दक्षिण भारत के शहर बंगलुरु से आई है जहां अत्याधुनिक संचार माध्यम पर काम करने वाले युवा की कई लोगों ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी कि उसने पीएम मोदी के लिए गाना गाया था। बताया जा रहा है कि पिटाई से घायल युवक एक यूट्यूबर है।

Youtuber की पिटाई  : हमलावर दूसरे समुदाय थे, बहाने से इसे साथ ले गए

उस पर कुछ युवकों ने सिर्फ इस बात पर हमला कर दिया क्योंकि उसने पीएम नरेंद्र मोदी पर गाना लिखा है और उसे शेयर करके सब्सक्राइब करने को कहा था। कुछ युवकों को उसकी यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसकी जमकर पिटाई कर दी और भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पक्ष में नारे बुलवाकर अपनी भड़ास निकाली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के इस भुक्तभोगी यूट्यूबर ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक गाना बनाया है।

उस गाने को जब वह एक-एक करके लोगों के साथ शेयर कर रहा था उसी वक्त एक लड़के ने उसे अपने साथ चलने को कहा। जब वह उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गया तो उसे साथ ले जाकर दूसरे समुदाय के लोगों ने उस पर हमला कर दिया।

Youtuber की पिटाई  : वाकया बंगलुरु के एक सरकारी गेस्ट हाऊस के निकट का

Youtuber ने बताया कि आरोपियों ने उससे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए हैं और मारपीट की है। बताया जा रहा है कि यह पूरा वाकया बंगलुरु के एक सरकारी गेस्ट हाऊस के निकट का है। इस यूट्यूबर का नाम रोहित है और यह उसी शहर के मेल्लाहल्ली गांव का रहने वाला है ।

पेशे से यूट्यूबर रोहित ने बताया कि उसने करीब एक हफ्ते पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी पर एक गाना बनाया। वह रास्ते पर लोगों से इस गाने को देखने और उसके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कह रहा था।

Youtuber की पिटाई  : पीड़ित से गाना सुनने के बाद आरोपियों ने शुरू की मारपीट

पुलिस को दी गई जानकारी में पीड़ित Youtuber रोहित ने बताया कि तभी एक शख्स निकला और रोहित ने उसे भी उस गाने के बारे में बताया। तब उसे तनिक भी अंदाजा नहीं था कि वह कितनी बड़ी मुसीबत मोल ले रहा है। सामने वाला शख्स उसे (रोहित को) अपने साथ एक दूसरी जगह पर ले गया। साथ चलने के लिए वह इसलिए राजी हुआ था क्योंकि उस युवक ने कहा कि उसके और भी दोस्त हैं जो इस गाने को सुनना चाहते हैं।

उसी उत्सुकुता और ललक में यह बिना किसी शक-सुबहा के उसके साथ गया। उसके साथ उसके ठिकाने पर पहुंचने के वाद इसने वही गाना वहां लोगों की फरमाइश पर उन्हें भी सुनाया। तभी अचानक इस पर वहां मौजूद लोगों ने हमला कर दिया और जमकर मारपीट की।

डरे-सहमे पीड़ित को थाने लेकर लाई पुलिस, जांच शुरू

पुलिस को दिए बयान में Youtuber ने आरोप लगाया है कि वहां मौजूद सभी लोग दूसरे धर्म से थे और उन्होंने इसका मुंह कुछ काला कर दिया गया और मारपीट कर इससे आरोपियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए। उसके बाद भी आरोपियों का पारा ठंडा नहीं हुआ और उन्होंने ने इसे पीएम मोदी पर गाना बनाने के लिए गालियां दीं, इसके ऊपर आरोपियों ने बीयर डाल दी और इसके हाथ को सुलगती सिगरेट से दाग दिया।

पूरे मामले की जानकारी मिलने और शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस प्रकरण के पड़ताल में जुटी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और डरे- सहमे हालत में युवक को वहां से थाने लेकर आई। अब पीड़ित के दावे की जांच की जा रही है कि वे कितने सही हैं। उसके आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।

Share with family and friends: