बाघमारा : महुदा स्टेशन पर चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस ट्रेन में परिजनों को चढ़ाने के दौरान एक युवक बाल-बाल बचा। चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मी ने कटर मशीन से ट्रेन की सीढ़ी को काटकर युवक को सकुशल बाहर निकाला।
Highlights
दरअसल, महुदा स्टेशन पर चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस ट्रेन में परिजनों को चढ़ाने के दौरान युवक का पैर फिसल गया।
इससे वह ट्रेन के नीचे रेलवे ट्रैक में फंस गया और बचाव-बचाव चिल्लाने लगा। यह आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी।
सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे थाना प्रभारी भी पहुंचे। इसके बाद कट्टर मशीन के जरिए ट्रेन की सीढ़ी को काटा गया और युवक को सकुशल बाहर निकाला गया।