ग्रामीणों ने क्यों निकाली शव यात्रा

ग्रामीणों ने क्यों निकाली शव यात्रा

धनबाद: जिले के सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलने से ग्रामीणों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बेहद नाराजगी है। रविवार को धनबाद के बलियापुर में सांसद पीएन सिंह, विधायक प्रतिनिधि समेत कई भाजपा नेताओं की शव यात्रा निकाली गई।

ये भी पढ़ें-लोगों से कर रहे थे ठगी पर हो गए…..

रोजगार नहीं तो वोट नहीं

स्थानीय लोगों ने इस दौरान रोजगार नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगाया। आंदोलन करने वाले युवा भी भाजपा से जुड़े हैं।उनका कहना है कि अगर स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया गया तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-बाघमारा विधायक के अत्याचार से 8 परिवार सड़क पर…..

स्थानीय नेता और अन्य जनप्रतिनिधि बार-बार लोगों से कहते हैं कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिला, लेकिन सच्चाई यह है कि किसी भी स्थानीय लोग को रोजगार नहीं मिला है। हाल में काम करने वाले सभी लोग बाहरी हैं।

Share with family and friends: