मधुबनी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी (Madhubani) का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री को मिथिलांचल (Mithilanchal) से कुछ ज्यादा ही प्रेम देखने को मिल रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग पांच महीने में दूसरी बार मिथिलांचल के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम आखिरी बार बिहार के मिथिलांचल यानी दरभंगा में पिछले साल नवंबर में आए थे।
Highlights
PM मोदी मिथिला को देंगे कई बड़ी सौगात
मिथिला को कई ऐतिहासिक सौगातें मिलने वाली है। साथ ही पीएम मोदी हवाई अड्डे के टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। इस खास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार सहित एनडीए के कई बड़े नेता ने बैठक की। सम्राट ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी में शुभागमन होने जा रहा है। इसे लेकर आज मधुबनी के जिला परिसदन सभागार में तैयारी बैठक में व्यवस्थाओं का समीक्षा किया।
NDA के नेताओं ने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का मधुबनी दौरा किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंचायत दिवस के अवसर पर संभावित प्रधानमंत्री के द्वारा को लेकर के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री मंत्री ललन सिंह के द्वारा जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक किया गया और चिन्हित स्थल को लेकर के जिला प्रशासन को कई निर्देश दिए। प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक होने को लेकर के कार्यकर्ताओं में भी बिगुल फूका गया।
यह भी पढ़े : Breaking : पटना के बापू सभागार पहुंचे नीतीश और शाह, हुआ जोरदार स्वागत
यह भी देखें :
अमर कुमार की रिपोर्ट