Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

क्या एहसान उल हक खोलेगा NEET Paper Leak का राज !

हजारीबाग : NEET Paper Leak मामले में जांच एजेंसियों के द्वारा जांच करने के बाद हर दिन एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। पेपर लीक मामले में कल सीबीआई की टीम ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : अचानक थाने को ग्रामीणों ने घेरा, करने लगे ये मांग… 

आज फिर से सीबीआई की टीम ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को सीबीआई की टीम स्कूल में पूछताछ के बाद फिर से चरही गेस्ट हाउस अपने साथ ले गई। लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक ओएसिस स्कूल मैं जांच करने के बाद टीम पूरे साथ में ले गई है।

NEET Paper Leak – बुधवार से ही प्रिंसिपल से हो रही है पूछताछ

सीबीआई की टीम बुधवार से ही स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है। शाम के 5:00 बजे के आसपास उन्हें स्कूल से चरही गेस्ट हाउस ले गई थी। गुरुवार को सुबह 11:00 बजे के आसपास सीबीआई की टीम फिर से स्कूल के प्रिंसिपल को लेकर मडंई रोड स्थित स्कूल आई थी। NEET Paper Leak

ये भी पढ़ें- Giridih : दुकानदार ने शराब का अधिक दाम वसूला, फिर जो हुआ… 

लगभग 1:00 बजे के आसपास फिर से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को चरही ले आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई को कुछ आम जानकारी हाथ लगी है। उस जानकारी को ही क्रॉस चेक किया जा रहा है। इस कारण गेस्ट हाउस से उन्हें स्कूल लाया गया। 22 घंटे से अधिक सीबीआई की टीम ने प्राचार्य को अपने कस्टडी में रखा है।