नशे के जाल में फंसता Gumla, रोक पाने में नाकाम प्रशासन, आगे होगा क्या…

Gumla

Gumlaगुमला जिला इस ब्राउन शुगर को लेकर काफी चर्चा में आया हुआ है। हाल के दिनों में ब्राउन शुगर के साथ कई अपराधियों को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर तेजी से नशे के बढ़ते कारोबार में गुमला जिले के युवा खासकर टीनएजर तेजी से फंसते जा रहे हैं। ऐसे में यह जिले के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है।

गुमला जिला जो कभी नक्सल के लिए बदनाम हुआ करता था, अभी नक्सल पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन नशे के कारोबार की तरफ बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। गुमला जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी नूर खां से बात करने पर उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कई अभियान चलाए जा रहे हैं। विभिन्न तरीके से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उसके अलावा स्कूली शिक्षकों को निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि बच्चे विशेषकर टीनएजर नशे की ग्रुप में ना आए और नशे की इस बुरी लत में ना फंसे।

Gumla : प्रशासन के साथ आम जनता को आगे आना होगा

उन्होंने बताया कि न केवल प्रशासन को बल्कि आम जनता को भी आगे आने की जरूरत है। इस कारोबार को जिस तरह से प्रशासन के तरफ से तरह-तरह के नशा रोकने का प्रयास किये जा रहे हैं। इस तरह से सामाजिक स्तर पर कार्य किया जाए तो इस बड़े रैकेट से बचा जा सकता है और गुमला जिले को नशा से मुक्ति मिल सकती है।

जिले के स्थानीय लोगों से बात करने पर लोगों ने बताया कि अभी नशे के एक कारोबार तेजी से फैल रहा है।कई बड़े स्कूल एवं शहरी क्षेत्र इसके गिरफ्त में आ चुके हैं। युवा खासकर टीनएजर बहुत तेजी से इसमें फंसते जा रहे हैं‌। युवक ने बताया कि यहां ब्राउन शुगर के कारण मौतें भी हो रही है। एक उदाहरण भी उन्होंने बताया जिसमें एक युवक को नशे की पुड़िया नहीं मिलने के कारण उसने अपने जीवन लीला भी समाप्त कर लिया‌।

घर-घर में पहुंच रहा है नशा

ऐसे में तेजी से पूरे गुमला जिले में जिस तरह से रैकेट चलाया जा रहा है ये केवल प्रशासन के लिए ही नहीं, बल्कि प्रत्येक घर के लिए परेशानी का विषय बन जा रहा है। बहुत तेजी से घर-घर में यह नशा पहुंचते जा रहा है। जो पहले दूसरे क्षेत्रों में ड्रग्स की कहानियां सुना जाता था। लेकिन वह बात अभी गुमला में देखने को मिल रही है।

दूसरे प्रदेशों में कई जगह पर यह नशा चुनावी मुद्दा है पर गुमला जिला में अभी तक यह चुनावी मुद्दा भी नहीं बन पाया। इस बारे में जब एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव से पुलिस प्रशासन द्वारा किए जाने वाले प्रयास के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाल के समय में इस क्षेत्र में काफी सफलता पाई गई है।

कई जगह से ब्राउन शुगर पकड़े गए हैं और उसके कारोबार करने वालों को गिरफ्तार भी किया गया है।इस तरह से हर तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि इसका रैकेट का जल्दी पर्दाफाश किया जा सके और इसमें सम्मिलित लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस कुरीति से बचने का एक ही उपाय है कि प्रशासन के अलावा सामाजिक स्तर पर कदम उठाया जाए।

Gumla : बच्चों को इन सबसे दूर रखने की जरुरत है

बच्चों के गार्जियन स्कूल की शिक्षक एवं समाज के अन्य वर्ग के लोग सामने आएं और इस नशे से बच्चे को दूर करने में अपना योगदान दें। ब्राउन शुगर एक बहुत ही खतरनाक नशा है जिसे लेने पर समझने की क्षमता की खत्म हो जाती है। जिसके कारण वह नशे का आदी हो जाता है। ऐसे में उसे नशे छुड़ाने के लिए चिकित्साक के पास जाने की आवश्यकता पड़ती है‌‌।

अगर इस नशे से बचाना है तो पूरे क्षेत्र वासियों को सामने आकर इसे रोकने का प्रयास करना होगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे रैकेट को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन लगी हुई है जिस क्रम में पिछले दिनों गुमला पुलिस को कुछ सफलता मिली थी और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रैकेट समाप्त हो जाएगा।

Share with family and friends: