सिवान: शुक्रवार को एक महिला ने चलती Train में एक बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद परिवार के साथ ही ट्रेन में सफर कर रहे लोगों में ख़ुशी का माहौल हो गया। ट्रेन में बच्चे के जन्म की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने मेडिकल टीम की मदद से महिला को जरुरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराया और जच्चा और बच्चा की जांच कराई। मामला अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस का है।
Highlights
Train से जा रही थी गांव
बताया जा रहा है कि अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस के एस2 बोगी में 8 नंबर सीट पर बैठी महिला अंबाला से समस्तीपुर अपने घर जा रही थी। देवरिया पहंचने के बाद उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई और महिला ने अपनी सीट पर ही बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान Train में सवार अन्य महिला सहयात्रियों ने महिला की मदद की। मामले की सूचना लोगों ने के टिकट निरीक्षक प्रकाश सिंह को दी जिसके बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी।
Police Station Campus में पुलिस कांस्टेबल पत्नी की हत्या, पुलिस महकमे में हड़कंप
सिवान में दी गई मेडिकल सुविधाएं
सीवान स्टेशन पर मेडिकल टीम के साथ अधिकारी ट्रेन में पहुंचे और महिला और बच्चे की जांच की। इसके साथ ही महिला को सीवान में Train से उतार कर उन्हें सिवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचाया गया।
मामले में टिकट निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि गोरखपुर से Train खुलने के बाद सूचना मिली कि एस2 बोगी में आठ नंबर सीट पर कुछ हुआ है। अपने सहयोगी के साथ पहुंचे तो पाया कि एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। इसके बाद मामले की सूचना रेलवे हेल्प डेस्क को दी। रेलवे हेल्प डेस्क की तरफ से सिवान स्टेशन पर महिला को ट्रेन से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। वहीं रेलवे चिकित्सक डॉ विपुल कुमार ने बताया कि महिला और बच्चे की जांच की गई दोनों स्वस्थ हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- MLA को तीन महीने की जेल, 500 रूपये जुर्माना, इस मामले में पाए गए दोषी
सिवान से कुमार रवि की रिपोर्ट