पटना: राजधानी Patna में यातायात की नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके साथ ही नव वर्ष के अवसर पर पटना यातायात पुलिस ने अपना नया लोगो भी जारी किया है। इसमें सफ़ेद और नीला रंग विजिविलिटी और कंट्रास्ट के लिए लगाया गया है। यह लोगो अब पटना ट्रैफिक पुलिस के सभी चेकपोस्ट के साथ ही सही जगहों पर प्रदर्शित किया जायेगा।
अब राजधानी पटना में यातायात पुलिस के कोई भी कर्मी मोबाइल से फोटो खींच कर चालान नहीं कर सकेंगे। मामले में ट्रैफिक पुलिस के एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि पटना ट्रैफिक पुलिस ने मैनुअल चालान की प्रक्रिया नवंबर 2023 में ही बंद कर दिया है और हैण्डहेल्ड डिवाइस के माध्यम से चालान किया जाता है। हालांकि इस दौरान अक्सर देखा जाता है कि अधिकारी मोबाइल से फोटो खींच कर चालान करते हैं लेकिन अब पटना में ट्रैफिक पुलिस कर्मी ऐसा नहीं कर सकेंगे। यह सख्त निर्देश जारी किया गया है कि सभी चालान हैण्डहेल्ड डिवाइस से ही जारी किये जायेंगे।
अगर किसी भी व्यक्ति को चालान मिलता है जिसमें फोटो पर अक्षांश देशांतर, तारीख और समय की स्टांपिंग नहीं हो तो संबंधित एसपी के पास शिकायत कर सकते हैं। पटना ट्रैफिक पुलिस फाइन प्रोसेस पारदर्शी बनाना चाहती है इसलिए ऐसा किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में करीब दस हजार चालकों को चिह्नित किया गया है जो अक्सर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते रहते हैं उन चालकों का लाइसेंस अगले तीन महीने के लिए निलंबित किया जा रहा है।
महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी पटना ट्रैफिक की जिम्मेदारी
इस दौरान पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहन ने कहा कि 26 जनवरी से पटना में यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए महिला पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान को लगाया जायेगा। हमारा उद्देश्य है कि पटना के विभिन्न इलाकों में लगने वाले जाम की समस्या से पटनावासियों को जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। एसपी ने कहा कि 26 जनवरी से पटना के 54 ट्रैफिक चेक पोस्ट की कमान महिला पुलिसकर्मियों के पास होगी। इसके लिए 60 महिला अधिकारी और 250 महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया जायेगा।
इस दौरान बताया गया कि राजधानी पटना में कुल 54 मुख्य यातायात चेकपोस्ट को चिह्नित किया गया है जिसकी कमान महिला अधिकारी और कर्मी के पास होगी। पटना ट्रैफिक पुलिस शहर में यातायात संचालन और विनियमन प्रथम पाली में पुर्णतः महिला पुलिस बल के द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही पटना में 8 डॉलफिन गाड़ी की व्यवस्था की गई जिसका संचालन पूर्ण रूप से महिला कर्मी के हाथों में होगा। इसमें चालक से लेकर सिपाही और अधिकारी सभी महिला ही होंगी। इतना ही नहीं पहली बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में महिला पुलिस इकाई भाग लेगी, जिसमें महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी भाग लेंगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 20-21 को Patna में जुटेंगे देशभर के पीठासीन अधिकारी, अब तक…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna Patna
Patna
Highlights
















