महिलाओं ने वन विभाग के साथ दैनिक वन गश्ती करना प्रारंभ किया

महिलाओं ने वन विभाग के साथ दैनिक वन गश्ती करना प्रारंभ किया

सिमडेगा:  कोलेबीरा प्रखंड क्षेत्र के बरसलोया के पुरनापानी, गढ़ाटोली,बिरनीबेड़ा,भिंजपुर,पत्थरपुंजी एवं  कोंडेकेरा की महिलाओं ने वन विभाग के साथ दैनिक वन गश्ती करना प्रारंभ किया।

मौके पर महिलाओं के साथ वनरक्षी अनुज मिंज एवं मनोज कच्छप भी शामिल थे।वन गश्ती करते समय वनों को सुरखा,वन अग्नि एवं समय-समय पर बैठक करने पर चर्चा किया गया।

महिलाओं ने वन गश्ती को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का निर्णय लिया ताकि वनों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाई जा सके एवं जंगलों में आग लगने पर भी रोक लगाई जा सके,उधर कोलेबिरा के पुजार टोली के महिलाओं के साथ भी वनरक्षी अनुज मिंज एवं जयवन्त प्रसन्न केरकेट्टा के द्वारा बैठक की गई एवं वनों की सुरक्षा की गई

Share with family and friends: